Team India Victory Parade : विक्ट्री परेड में उमड़ा जन सैलाब, भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ ऐतिहासिक पल

29 जून को T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने (Team India Victory Parade) के बाद 4 जुलाई 2024 को भारतीय क्रिकेट टीम भारत वापस लौटी। गुरुवार को खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही विजय टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास में मिलने के लिए दिल्ली पहुंची। जिसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंचे, मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय टीम ने एक ओपन बस में विक्ट्री परेड की।

मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक आयोजित की गई विक्ट्री परेड में सैकड़ो की संख्या में जनता उमरी विक्ट्री परेड के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट के दिग्गज कहे जाने वाले विराट को ही एक साथ ट्राफी उठाते नजर आए आपको बता दें कि दोनों की रोमांस को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Team India Victory Parade

भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ ऐतिहासिक पल | Team India Victory Parade

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खराब करीब 33000 लोग T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को देखने के लिए ऐसे में टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाते हुए देशभक्ति गीत वंदे मातरम गया। देशभक्ति गीत गाते हुए रोहित शर्मा और उनकी टीम ने विक्ट्री लैप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय टीम के प्लेयर्स पूरे जोर से बंदे मातरम गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही टीम के प्लेयर्स के साथ फैंस भी और मिलने और वंदे मातरम गाना गाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम के T20 विश्व कप की विक्ट्री परेड के बाद मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में कचरा देखने को मिल रहा है। ए एन आई के द्वारा एक वीडियो शेयर कर परेड के बाद मरीन ड्राइव पर जगह-जगह जूते चप्पल पड़े होने की जानकारी दी है।

ये भी पढ़े:  243 Roads Block in Kumaon: भारी मलबे और बोल्डर से कुमाऊं की सड़कें प्रभावित, अब तक करोड़ों का नुकसान…..

गुरुवार 4 जुलाई को भारतीय टीम की t20 विश्व कप 2024 परेड के बाद मरीन ड्राइव मुंबई पर हर जगह जूते–चप्पल बिखरे नजर आए। आपको बता देंगे परेड के लिए मरीन ड्राइव पर लाखों लोग इकट्ठा हुए थे तो वही मुंबई पुलिस के अनुसार परेड के दौरान कई फैंस घायल भी हुए हैं। Team India Victory Parade

यह भी पढ़े |

बीसीसीआई ने t20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ टूर्नामेंट का आकिया ऐलान, 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल, विजई टीम के साथ कोच और सहायक स्टाफ को मिलेगा 125 करोड़ रूपए का इनाम

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.