Tiger attack In Ramnagar : उत्तराखंड में नहीं थम रहे बाघों के हमले, अब नैनीताल में ली 1 किसान की जान

उत्तराखंड (Tiger attack In Ramnagar) में बाघों के द्वारा की जा रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नैनीताल के रामनगर के बंसीटीला गांव में बाघ के हमले की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि इस हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घात लगाकर किया हमला | Tiger attack In Ramnagar

जानकारी के अनुसार रामनगर विकासखंड के मनोरथपुर बंसी टीला गांव में बुधवार देश शाम को किसान प्रमोद तिवारी खेतों में गेहूं काट रहे थे। तभी अचानक घात लगाए बैठे भाग में उन पर हमला कर दिया बाघ किस को घसीटा हुआ करीब 70 मीटर दूर तक ले गया मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। घटना के दौरान किस के पास फोन था जिस पर घंटी बजने का शोर सुनकर बाग वहां से भाग गया।

ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी | Tiger attack In Ramnagar

बाघ के किसान को छोड़कर भागने के बाद जब तक ग्रामीण किसान के पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आपको बताएं कि ग्रामीणों ने हमले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। ग्रामीणों का आरोप है की सूचना दिए जाने के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बाग के चलते वह अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं जबकि उनकी फसल खेतों में तैयार खड़ी है।ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से उन्होंने बाग को गोली मारने की अपील की है ग्रामीणों ने साफ किया है कि अगर उन्हें बाकी आतंक से निजात नहीं दिलाई गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। Tiger attack In Ramnagar

घटना की सूचना मिलने पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक दिगंत नायक ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाग को पकड़ लिया जाएगा फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से खेतों में अकेले नहीं जाने की अपील की है साथ ही उपनिदेशक दिगंत नायक ने वन कर्मियों को कष्ट बढ़ाने और कैमरा ट्रैप के साथ पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं। Tiger attack In Ramnagar

यह भी पढ़े |

देहरादून में गुलदार को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट, भोर ढलने के बाद बाहर जाने से करें परहेज | Leopard Attack Red Alert In Dehradun

Leave a Comment