Traffic Diverted Due To Muharram : देहरादून में कई जगह मोहर्रम जुलूस, यातायात प्लान देख निकले घर से, जाम से रहें दूर

17 जुलाई बुधवार को देहरादून शहर में मोहर्रम (Traffic Diverted Due To Muharram) के जुलूस निकल जाएंगे जिसको लेकर देहरादून पुलिस के द्वारा यातायात प्लान तैयार किया गया है यातायात पुलिस ने देहरादून में अलग-अलग जगह पर रूट डायवर्ट किए हैं जो सुबह 8:00 से डायवर्ट किए गए हैं। अगर आप भी घर से बाहर निकालने की सोच रहे हैं तो एक बार रूट प्लान जरूर देखें वरना आपको जाम का सामना करना पड़ेगा।

मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है, यह धार्मिक महत्व का भी महीना माना जाता है। यह महीना हजरत हुसैन की शहादत के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसके दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा हर साल जुलूस निकाला जाता है।

देहरादून पुलिस ने तैयार किया यह रूट प्लान | Traffic Diverted Due To Muharram

जुलूस के लिए ये रहेगा यातायात प्लान Traffic Diverted Due To Muharram

  • जुलूस के ईसी रोड़ से प्रस्थान करने पर ईसी रोड़ की ओर कोई ट्रैफिक नही आएगा. यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
  • जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जायेगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा. यातायात क्रास रोड़ से बुद्धा चौक होते हुए जायेगा।
  • परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कान्वेन्ट तिराहा, लैन्सडॉन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जायेगा. इस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा. यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जायेगा।
  • जुलूस के लैन्सडॉन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा व लैन्सडॉन चौक, दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा।
  • दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नही भेजा जायेगा. यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जायेगा।
  • इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सम्पूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जायेगा। Traffic Diverted Due To Muharram

वाहनों के लिए यातायात रुट प्लान Traffic Diverted Due To Muharram

  • जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3, 5, 8, 2 नंबर विक्रम, प्रेमनगर व कैन्ट से आने वाले विक्रमों को 3 नंबर विक्रम, रेसकोर्स चौक से वापस रेसकोर्स पीएनबी तिराहे, आराघर टी- जक्शन भेजा जायेगा।
  • 5 और 8 नंबर विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेजा जायेगा।
  • 2 नंबर विक्रम, सिटी बस व व्यवसायिक वाहन को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जायेगा।
  • प्रेमनगर व कैन्ट विक्रम को बिन्दाल पुल से वापस भेजा जायेगा।
  • जुलूस के करनपुर से प्रारम्भ होने पर अल्प समय के लिये यूकेलिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा और आराघर चौक व क्रॉस रोड़ से यातायात डायवर्ट रहेगा।
  • जुलूस के सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर आने पर सर्वे चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा व मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट तिराहे की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा ।
  • कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड़ होते हुये बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा । Traffic Diverted Due To Muharram
  • जुलूस के लैन्सडाउन चौक पहुंचे से पहले बुद्धा चौक व दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक की ओर नहीं आयेगा ।
  • जुलूस के लैन्सडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से समस्त वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा
  • ओरिएन्ट चौक से घण्टाघर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा
  • घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक की ओर भेजा जायेगा
  • बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा
  • जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिन्स चौक से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जायेगा ।
  • दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा। Traffic Diverted Due To Muharram

यह भी पढ़े |

15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

Leave a Comment