बृहस्पतिवार (Transfer In Transport Department) 29 फरवरी को उत्तराखंड परिवहन निगम में कई अफसर के तबादलों के साथ ही 11 कंडक्टरो के प्रमोशन किया गया है। जिसको लेकर प्रबंध निदेशक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं।
तबादलों की लिस्ट | Transfer In Transport Department
- प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन को पर्वतीय डिपो से ऋषिकेश डिपो में भेजा गया है, आपको बता दे कि उनके पास श्रीनगर डिपो का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
- यातायात अधीक्षक अंजलि का शर्मा को मंडलीय प्रबंधक संचालन देहरादून से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक पर्वत के डिपो के पद पर भेजा गया है।
- यातायात अधीक्षक राजेंद्र कुमार आर्य को प्रभारी सहायक प्रबंध महाप्रबंधक अल्मोड़ा डिपो से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक रानी के दीपों बनाया गया है, आपको बता दे की यातायात अधीक्षक राजेंद्र कुमार आर्य के पास भवाली डिपो का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।
- सहायक महाप्रबंधक भवाली डिपो मोहन राम आर्य को सहायक लेखा अधिकार मंडलीय प्रबंध संचालक देहरादून का कार्य सौंपा गया है।
- हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान को रुड़की डिपो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- बागेश्वर डिपो के स्टेशन अधीक्षक धीरज वर्मा को उनके द्वारा किए गए अनुरोध पर यातायात अधीक्षक पिथौरागढ़ डिपो के पद पर भेजा गया है।
इनका हुआ प्रमोशन | Transfer In Transport Department
तो वही उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा कंडक्टर सूरजपाल सिंह, मधुसूदन जोशी, सुभाष चंद्र राणा, ओम प्रकाश पाठक, मुकेश कुमार, सतीश चंद्र जोशी (द्वितीय), प्रदीप कुमार, तारादत्त पुनेठा, राम सिंह बोरा, राजेश कुमार मिश्रा, विनोद नौटियाल का प्रमोशन करते हुए उन्हें बुकिंग लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया है। Transfer In Transport Department
यह भी पढ़े |
रेशम विभाग शुरू करेगा मार्च –अप्रैल से एरी रेशम की खेती, 1 साल में सात बार पा सकते हैं फसल |

