लोकसभा चुनाव से पहले बंपर तबादले, जाने किसको मिला कौन सा पदभार | Transfer In Village Development Department

अपर (Transfer In Village Development Department) सचिव मनुज गोयल के द्वारा तबादले के आदेश जारी किए। लोकसभा चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड शासन के द्वारा सम्यक विचारों प्रांत जनहित में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जिला विकास अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

तबादले के आदेश के अनुसार अनीता पवार और विमल कुमार के पूर्व में किए गए तब बादलों को निरस्त किया जाता है। साथ ही आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल रूप से नहीं तैनाती पर तैनात होने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल रूप से नहीं तैनाती जनपद में योगदान कर योगदान आख्या शासन को उपलब्ध कराएं। Transfer In Village Development Department

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने दो सीडीओ, सात डीडीओ और एक बीडीओ का तबादला किया है। इसके अलावा दो सहायक परियोजना अफसरों का भी स्थानांतरण किया गया है।

यहां देखे लिस्ट | Transfer In Village Development Department

  1. उपयुक्त ग्राम्य विकास पौड़ी प्रकाश रावत को मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर तैनाती दी गई है
  2. सीडीओ रुद्रप्रयाग नरेश कुमार को उपायुक्त ग्राम्य विकास पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  3. खंड विकास अधिकारी रामगढ़ नैनीताल कमल किशोर पांडेय को इसी पद पर ऊधमसिंह नगर भेजा गया।
  4. मनरेगा प्रकोष्ठ के परियोजना समन्वयक मोहम्मद असलम को जिला विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है।
  5. जिला विकास अधिकारी टिहरी सुनील कुमार को इसी पद पर देहरादून में तैनाती दी गई है।
  6. जिला विकास अधिकारी चंपावत नलिनीत घिल्डियाल को सहायक परियोजना निदेशक हरिद्वार का पद सौंपा गया है।
ये भी पढ़े:  विजिलेंस की टीम की बड़ी कार्यवाही, आय से ज्यादा संपत्ति के आरोप में छापेमारी
  1. पौड़ी के उपायुक्त प्रकाश रावत को रुद्रप्रयाग का सीडीओ बनाया गया है।
  2. जिला विकास अधिकारी हरिद्वार वेद प्रकाश को टिहरी भेजा गया है।
  3. जिला विकास अधिकारी उत्तरकाशी सुधा तोमर को चमोली भेजा गया।
  4. जिला विकास अधिकारी देहरादून सुशील मोहन डोभाल को ऊधमसिंह नगर तैनाती दी गई है।
  5. जिला विकास अधिकारी बागेश्वर संगीता आर्या को सहायक परियोजना निदेशक पिथौरागढ़ बनाया गया है।
  6. सहायक परियोजना निदेशक पिथौरागढ़ दिनेश सिंह दिगारी को जिला विकास अधिकारी चंपावत बनाया गया है।
  7. सहायक परियोजना निदेशक चंपावत विम्मी जोशी को जिला विकास अधिकारी बागेश्वर की तैनाती दी गई है।
  8. सहायक आयुक्त पौड़ी सुमन राणा को सहायक परियोजना निदेशक बागेश्वर के पद पर तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड के 5 जिलों में बर्फबारी का जारी अलर्ट, 5 फरवरी तक मौसम बदलेगा करवट | First Snowfall In Mussoorie

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.