उत्तराखंड (Transfer Update) सरकार के द्वारा बुधवार के रात को 10 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए तो कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्य बाहर सोपा गया। शासन के द्वारा चार आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। देर रात इसके आदेश जारी किए गए हैं। मानवाधिकार आयोग के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल का कार्यभार उनसे वापस लेकर अब उन्हें धर्म एवं संस्कृति पंचायती राज के सचिव बनाए गए हैं। तो वही दीपेंद्र कुमार चौधरी को मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
समाज कल्याण के निदेशक आशीष भटगाईं को निदेशक प्रशासन के साथ कृषि विवि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तो वही अतर सिंह को आवास विभाग सौंपकर ग्रह विभाग के सचिव का प्रभार हटाया गया है। Transfer Update
यहां देखे सूची | Transfer Update


तबादले किए गए सभी अधिकारियों से अपने वर्तमान विभाग से कार्य मुक्त होकर नहीं तैनाती पर तत्काल रूप से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही तैनाती के संबंधित सभी दस्तावेज शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। Transfer Update

