उत्तराखंड (Trekker Died in Uttarkashii)के उत्तरकाशी में 11 सदस्य पश्चिम बंगाल के एक ट्रैकिंग दल में से एक सदस्य की ट्रैक्टर के चलते हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। घटना सोमवार 27 मई की शाम की बताई जा रही है। आपको बता दें कि 19 मई को 11 दाल सांकरी से धूमधारकांडी ट्रैक के लिए रवाना हुआ था। धूमधारकांडी ट्रैक पर पश्चिम बंगाल से आए ट्रैक्टर की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है।
हार्ट अटैक बताई जा रही वजह | Trekker Died in Uttarkashi
ट्रेकिंग के लिए आए पश्चिम बंगाल के ट्रैक्टर की धूमधारकांडी में ऊंचाई में सांस लेने की कमी होने के कारण हार्ट अटैक आने की बात कही गई है। मामले को लेकर उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी हर्षिल थाना पुलिस को ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से दी गई है।
घटना का संज्ञान लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर को अनुमति कहां से मिली है इसकी अभी तक लिखी जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। Tracker Died in Uttarkashi
ट्रैकर्स समेत ये लोग हैं दल में शामिल | Trekker Died in Uttarkashi
बता दें इस ट्रैक में पश्चिम बंगाल के 11 ट्रैकर्स, एक टीम लीडर और एक उसकी बेटी, सात पोर्टर, एक गाईड, एक कुक और एक हेल्पर शामिल हैं। यह ट्रैक करीब 14 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह ट्रैक सांकरी से लेकर ओसला गांव और उसके बाद आगे धूमधारकांडी से क्यारकुटी ट्रैक से होकर हर्षिल निकलता है। Trekker Died in Uttarkashi
यह भी पढ़े |
मुख्यमंत्री धामी का आज हुआ भव्य रोड शो, पुरोला को नगर पालिका बनाने की घोषणा