Tungnath Temple Uttarakhand: देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी अब पंच केदार में तृतीय तुंगनाथ मंदिर के पुनरुद्धार में सहयोग करेंगे। तुंगनाथ मंदिर के बिगड़ते हालात के बारे में कराया गया था अवगत।
मुकेश अंबानी करेंगे हर संभव मदद
आपको बता दे उत्तराखंड में पंच केदार में तृतीय तुंगनाथ मंदिर विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिवालय है। यह समुद्रतल से लगभग 11,942 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पिछले कुछ समय से भूकंप और आपदा के चलते तुंगनाथ मंदिर की स्थिति कुछ ठीक नहीं है जिसके साथ-साथ मंदिर के गर्भगृह और सभामंडप की अन्य बाहरी दीवारों पर दरारें पड़ गई है। यह एक चिंता का विषय है।
हाल ही में देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के खराब हालत के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने अपना पूरा सहयोग देने की बात कही।
विशेषज्ञों द्वारा किया गया है निरीक्षण
जानकारी के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण वैज्ञानिकों के साथ-साथ केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञ द्वारा तुंगनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है।
आपको बता दे शासन स्तर पर सीबीआई को ही तृतीय केदार के पुनरुद्धार के लिए कार्य योजना और डीपीआर बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।