UAPA On Abdul Malik : अब्दुल मलिक के बाद मोहिद पर कसेगा शिकंजा, UAPA के तहत जारी कार्यवाही, अब्दुल मलिक का बचना होगा मुश्किल |

हल्द्वानी हिंसा (UAPA) के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पुलिस के कस्टडी में है नैनीताल पुलिस मालिक से लगातार घटना से जुड़े सवालात कर रही है इस बीच मलिक के खिलाफ पुलिस गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम उप के तहत एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

मलिक के खिलाफ उप के तहत एक्शन लिए जाने की जानकारी देते हुए नैनीताल के एसएससी प्रहलाद मीणा ने बताया कि जो फिर रजिस्टर की गई है उसमें अब्दुल मलिक पर गैर कानूनी गतिविधियों की धारा को शामिल किया गया है पूछताछ के दौरान जानकारी मिलने पर उसको भी बचना में शामिल किया जाएगा।

अब्दुल मलिक का बेटा है फरार | UAPA

हल्द्वानी हिंसा में 19 नामजद आरोपियों में से एक आरोपी अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोहिद अभी फरार है पुलिस फिलहाल अलग-अलग राज्यों में मोहिद की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि नैनीताल पुलिस लगातार साफिया, अब्दुल मलिक की पत्नी से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है लेकिन साफ या थाने में आने को तैयार नहीं है।

क्या होता है UAPA |

UAPA अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट का मतलब है गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम इस कानून के तहत आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंक क्यों अपराधियों या अराजक तत्वों को चिन्हित करती है जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं या इसके लिए लोगों को बढ़ावा और प्रोत्साहित करते है। UAPA

यह भी पढ़े |

अब्दुल मालिक के बाद अब उसके परिवार पर कसा जाएगा शिकंजा, जल्द जारी होगा नोटिस, 24 फरवरी को गिरफ्तार हुआ था अब्दुल मलिक |

Leave a Comment