यूसीसी (UCC Implementation) कानून लागू करने के लिए उच्च रूल्स मेकिंग इंप्लाइमेंटेशन कमेटी के पहले बैठक आज आयोजित की गई पूर्व मुख्य सचिव और उच्च ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यूसीसी को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीजापुर स्टेट गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया I
UCC Implementation
बैठक में UCC के रूल्स को लेकर चर्चा की गई। शासन बैठक में शासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे दून विश्वविद्यालय के कुलपति सुलेखा डंगवाल मनु गौर भी बैठक में उपस्थित रहे।आपको बता दे की इस बैठक में यूसीसी को लागू करने को लेकर हम फैसले लिए जा सकते हैं आपको बता दें कि 7 जनवरी को उत्तराखंड उच्च कानून को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी कानून पारित होने के बाद अब उच्च कानून को लागू करने को लेकर राज्य में लगातार काम किया जा रहे हैं।बैठक में सीसी के रूल्स को लेकर चर्चा की गई। शासन बैठक में शासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे दून विश्वविद्यालय के कुलपति सुलेखा डंगवाल मनु गौर भी बैठक में उपस्थित रहे। UCC Implementation
यह भी पढ़े |
रेशम विभाग शुरू करेगा मार्च –अप्रैल से एरी रेशम की खेती, 1 साल में सात बार पा सकते हैं फसल |