अब सब रजिस्ट्रार में भी हो सकेंगे विवाह पंजीकरण, जानिए UCC के नए बदलाव…

UCC Marriage Registration in Uttarakhand Update: उत्तराखंड राज्य में लागू समान नागरिक संहिता नियमावली के तहत अब सभी जिलों में स्थित उप निबंधक (सब रजिस्ट्रार) कार्यालयों में भी विवाह और वसीयत का पंजीकरण हो सकेगा। अभी प्रदेश के सामुदायिक सुविधा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से पंजीकरण कराने की सुविधा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने यह सिफारिश की है।

13 जिलों में शुरू होगी विवाह पंजीकरण सुविधा

आपको बतादें, समिति की सिफारिश के मुताबिक जल्द ही प्रदेश के सभी 13 जिलों में स्थित उप निबंधक कार्यालयों में विवाह पंजीकरण की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही, वसीयत पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।

समिति की बैठक में यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के दौरान आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इसमें पोर्टल को और अधिक सुगम बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही, विवाह पंजीकरण के लिए शादी की फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता को समाप्त करने पर विचार किया गया। अब दंपत्ति के आधार से फोटो ली जाएगी, जिससे फोटो अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसके अलावा, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र को अब डीजी लॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नागरिकों को प्रमाणपत्र की डिजिटल प्रति आसानी से मिल सकेगी।

ये भी पढ़े:  T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप के लिए मिली धमकी, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सुरक्षा चिंताओं को किया खारिज
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.