UCC Marriage Registration in Uttarakhand Update: उत्तराखंड राज्य में लागू समान नागरिक संहिता नियमावली के तहत अब सभी जिलों में स्थित उप निबंधक (सब रजिस्ट्रार) कार्यालयों में भी विवाह और वसीयत का पंजीकरण हो सकेगा। अभी प्रदेश के सामुदायिक सुविधा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से पंजीकरण कराने की सुविधा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने यह सिफारिश की है।
13 जिलों में शुरू होगी विवाह पंजीकरण सुविधा
आपको बतादें, समिति की सिफारिश के मुताबिक जल्द ही प्रदेश के सभी 13 जिलों में स्थित उप निबंधक कार्यालयों में विवाह पंजीकरण की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही, वसीयत पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।
समिति की बैठक में यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के दौरान आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इसमें पोर्टल को और अधिक सुगम बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही, विवाह पंजीकरण के लिए शादी की फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता को समाप्त करने पर विचार किया गया। अब दंपत्ति के आधार से फोटो ली जाएगी, जिससे फोटो अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके अलावा, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र को अब डीजी लॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नागरिकों को प्रमाणपत्र की डिजिटल प्रति आसानी से मिल सकेगी।