UCC Update : समान नागरिक संहिता विधेयक को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, नियमावली बनते ही लागू होगा यूसीसी

समान नागरिक संहिता (UCC Update) विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा मंजूरी मिल गई है राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जल्द ही राज्य में उच्च लागू किया जाएगा आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा यूसीसी विधायक मंजूरी मिलने की जानकारी सचिव गृह शैलेश बगौली ने दी है।

आपको बता दें कि 7 फरवरी को देहरादून विधानसभा भवन में यूसीसी को पारित किया गया था जिसके बाद राज भवन ने इस पर विचार करने के बाद विधायी विभाग को भेजा गया था क्योंकि यह संविधान के समर्पित समवर्ती सूची का विषय है। इसलिए इस बिल को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भेजा गया था।

नियमावली बनने के बाद लागू किया जाएगा UCC | UCC Update

UCC विधेयक को राष्ट्रपति के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब नियमावली बनने के बाद तुरंत उत्तराखंड में विधेयक को लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि आजादी के बाद देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड है। उत्तराखंड विधानसभा भवन में समान नागरिक संहिता विधेयक को पूर्ण बहुमत से पास किया गया था।

एक देश एक नियम के तहत काम करता है। इसके तहत सभी धर्म के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे कानूनों को एक कॉमन कानून के तहत नियंत्रित करने की बात कही गई है। फिर चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो। मौजूदा समय में अलग-अलग धर्मों में इन्हें लेकर अलग-अलग राय और कानून हैं। UCC Update

यह भी पढ़े |

23 वनविभाग अधिकारियों के हुए तबादले, शासन ने जारी किए आदेश |

ये भी पढ़े:  ठंड का सितम जारी, कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत, शीतलहर और ठंड के कारण घरों में दुबकने को मजबूर लोग | Wind Chill Effect In Uttarakhand

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.