UK Board 12th Class Result 2024 : 12वीं कक्षा में पियूष और कंचन बने टॉपर, जाने इस वर्ष कितना रहा परिणाम प्रतिशत

उत्तराखंड (UK Board 12th Class Result 2024) बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होते छात्रों में खुशी की लहर छा गई है अगर बात करें इंटर कक्षा की तो अल्मोड़ा के पियूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने पूरे उत्तराखंड में टॉप किया हैं। दोनों ने ही संयुक्त रूप से 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।

12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अल्मोड़ा के पीयूष और नैनीताल की कंचन ने संयुक्त रूप से 500 में से 498 अंक हासिल कर पहले स्थान पर जगह बनाई है तो वही 500 में से 485 अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर अंशुल ने किया है तो वहीं तीसरे स्थान पर इस देश के हरीश बिजलवान है जिन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं। UK Board 12th Class Result 2024

इस वर्ष कितना रहा परिणाम प्रतिशत | UK Board 12th Class Result 2024

आपको बता दें कि इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 हजार 20 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दी थी जिसमें से 76 हजार 39 छात्रों ने परीक्षाएं पास की है, जिसके साथ ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 82.63% रहा है। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 89. 14 प्रतिशत रहा है। UK Board 12th Class Result 2024

यह भी पढ़े |

छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, UK बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट हुआ घोषित,

ये भी पढ़े:  Manish Khanduri : कांग्रेस से इस्तीफे के अगले ही दिन बीजेपी में शामिल हुए मनीष खंडूरी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.