6 फरवरी को एडमिट कार्ड होंगे जारी, पशु चिकित्सक अधिकारी परीक्षा की तारीक हुई घोषित | UKPSC Admit Card Will Be Issued On 6 February

यूकेपीएससी (UKPSC Admit Card) के द्वारा पशु चिकित्सक अधिकारी ग्रेड 2 की परीक्षा तारीक जारी कर दी है। पशु चिकित्सक अधिकारी ग्रेड 2 की परीक्षा 21 और 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया की पशु चिकित्सक अधिकारी परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 फरवरी को जारी किया जाएगा।

6 फरवरी को जारी होंगे 2 एडमिट कार्ड | UKPSC Admit Card

राज्य की 2 भर्तियों के एडमिट कार्ड यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दे की जारी होने वाले एडमिट कार्ड में से 1 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग तो दूसरा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग की परीक्षा का जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन मिलने की जानकारी दोनो आयोगों ने जारी की है।

डाक ने नहीं मिलेंगे एडमिट कार्ड | UKPSC Admit Card

दोनो आयोग के द्वारा साफ कहा गया है की किसी भी अभियार्थी को एडमिट कार्ड डाक के द्वारा नहीं भेजा जाएगा। दोनो परीक्षाओं के एडमिट कार्ड दोनो आयोग की ऑफिशियल वेबडाइट पर 6 फरवरी को जारी किए जाएंगे। सभी अभियार्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की साइट से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे की आयोग के द्वारा इस भर्ती का विज्ञापन पिछले साल अक्टूबर में जारी किया था।

11 फरवरी को होगी यूकेएसएसएससी की परीक्षा | UKPSC Admit Card

आयोग के द्वारा पशुधन अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक–प्रदर्शक (रेशम) और निरीक्षक रेशम भर्ती का विज्ञापन इसी साल जनवरी में जारी किया गया था। आयोग के द्वारा इस भर्ती की तारीक भी जारी कर दी गई है। 11 फरवरी को पशुधन अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक–प्रदर्शक (रेशम) और निरीक्षक रेशम भर्ती परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा किया जा रहा है। एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव ने बताया की 6 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे ।

5 सदस्य समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट, जल्द लागू हो सकता है UCC कानून | 

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.