UKPSC ने जारी किया कनिष्क सहायक परीक्षा 2022 का परिणाम, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट देखे वेबसाइट पर | UKPSC JA Result 2024

UKPSC JA Result 2024 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 के अंतिम नतीजे की घोषणा कर दी गई है। UKPSC JA Result 2024 का परिणाम 5 फरवरी 2024 को घोषित किया गया है। इसके साथ ही यूकेपीएससी ने विभागवार चयनित उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

यूकेपीएससी के द्वारा 30 नवंबर 2022 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा और 5 मार्च 2023 को आयोजित की गई हिंदी और अंग्रेजी टंकण/कंप्यूटर संचालन परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। परीक्षाओं में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

UKPSC JA Result 2024

यहां चेक करें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट |

UKPSC ने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ-साथ इस परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के मार्क्स और कटेगरी के अनुसार कट-ऑफ भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार (सफल औऱ असफल) अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर चेक सकते हैं।

दूसरी तरफ, UKPSC द्वारा जारी कट-ऑफ सूचना के अनुसार अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 69.1321 न्यूनतम अंक निर्धारित किया गया है। वहीं, ओबीसी के लिए 63.5199, ईडब्ल्यूएस के लिए 66.0709 और एससी के लिए 59.6934 कट-ऑफ रखा गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह कट-ऑफ शहरी विकास निदेशालय, देहरादून की वेकेंसी के लिए है।

यहां चेक करें अन्य विभागों के कट-ऑफ की लिस्ट |

यह भी पढ़े |

यूपीसीएल ने 40 हजार लोगो को भेजे नोटिस, आयोग ने की लोड बढ़ाने की मांग | UPCL Issues Notice to 40000 people

Leave a Comment