UKPSC: अब UKPSC परीक्षा में अड़ंगा नहीं डालेगा गणित, विभाग ने जारी किया नया पैटर्न

उत्तराखंड के (UKPSC) पीसीएस मुख्य परीक्षा से पहली बार अब मैथ्स एप्टीट्यूड बाहर कर दिया गया है। इसके चलते कई आईआईटी और बीटेक बैकग्राउंड के छात्रों के चयन की परंपरा काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह बदल दिया है।

उत्तराखंड में बहुत ही लंबे समय से मैथ्स एप्टीट्यूड को हटाने की मांग चल रही थी क्योंकि अधिकतर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों का चयन किया जाता था। इसके कारण राज्य के दूर दराज के उन युवाओं से पीसीएस बनने का सपना अधूरा रह जाता था जिनकी गणित पर पकड़ कम थी या फिर वह जो साइंस के विषय से ना बल्कि कला के विषय पर अध्ययन करते थे।

आपको बता दें कि पिछली पीसीएस परीक्षा तक 1500 अंकों की मुख्य परीक्षा और 200 अंकों का इंटरव्यू हुआ करता था। मगर अब 1500 अंकों की मुख्य परीक्षा और 150 अंकों का इंटरव्यू होगा। इस विषय पर परीक्षा विशेषज्ञ प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक ने कहा है कि इन बदलावों से निश्चित तौर पर उनके राज्य के सभी छात्रों के पीसीएस बनने की राह अब और भी आसान हो गई है। UKPSC

जानिए कौन से नए बदलाव किए गए हैं (UKPSC)

  • इंडियन पॉलिटी, सोशल जस्टिस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस पेपर का पैटर्न बदलकर अब गवर्नेंस, कॉन्स्टिट्यूशन, पॉलिटी सोशल जस्टिस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस कर दिया गया है।
  • पहले 300 अंकों का लैंग्वेज पेपर होता था जो कि अब दो हिस्सों में तोड़ दिया गया है पहले 150 अंकों का जनरल हिंदी और दूसरा 150 अंकों का निबंध पेपर होगा।
  • हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया, नेशनल मूवमेंट, सोसाइटी एंड कल्चर को बदलकर अब इंडियन हेरिटेज एंड कल्चर, हिस्ट्री जियोग्राफी ऑफ़ द वर्ल्ड एंड सोसाइटी कर दिया गया है।
  • पहले सातवां पेपर जनरल एप्टीट्यूड एंड एथिक्स का था जिसमें 150 अंकों का मैथ्स एप्टीट्यूड आता था, जिसे अब पूरी तरह से हटा दिया गया है। अब इस पेपर का नाम बदलकर एथिक्स, इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड कर दिया गया है। यह पेपर 200 अंकों का होगा।
  • ज्योग्राफी ऑफ़ इंडिया एंड वर्ल्ड पेपर हटा दिया गया है। इसकी जगह अब टेक्नोलॉजी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, बायोडायवर्सिटी, एनवायरमेंट, सिक्योरिटी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट को शामिल कर दिया गया है।
  • इसके अलावा दो पेपर उत्तराखंड से संबंधित ज्ञान पर कर दिए गए हैं इनका विस्तृत सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। यह दोनों ही पेपर 400 अंकों के होंगे।
ये भी पढ़े:  Coaching Centres Sealed: बेसमेंट में चलाए जा रहे 6 कोचिंग संस्थान किए गए सील, प्रशासन द्वारा की जाएगी कड़ी कार्यवाही

आवेदन से जुड़ी अहम तिथियां (UKPSC)

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि– 3 अप्रैल 2024
  • आवेदन में संशोधन की तिथि– 9 से 18 अप्रैल 2024
  • पीसीएस प्री परीक्षा प्रस्तावित तिथी– जुलाई 2024
  • कुल पदों की संख्या– 189 (संख्या घट/ बढ़ सकती है)

पीसीएस परीक्षा आवेदन शुल्क (UKPSC)

जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस –172.30 रूपये , एससी, 82.30 रूपये

परीक्षा केंद्र UKPSC

प्री परीक्षाकेंद्र —
अल्मोड़ा रानीखेत चंपावत पिथौरागढ़ नैनीताल रामनगर हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर खटीमा बागेश्वर पौड़ी श्रीनगर कोटद्वार गोपेश्वर करणप्रयाग नई टिहरी मुनि की रेती रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी बड़कोट देहरादून विकास नगर ऋषिकेश हरिद्वार लक्सर और रुड़की।

मुख्य परीक्षा केंद्र—
देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार।

यह भी पढ़ें

55 करोड़ के बॉन्ड नवयुग कंपनी के नाम, विपक्ष ने साधा सत्ता पार्टी पर निशाना

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.