Coaching Centres Sealed: बेसमेंट में चलाए जा रहे 6 कोचिंग संस्थान किए गए सील, प्रशासन द्वारा की जाएगी कड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी के 6 कोचिंग सेंटर किए गए सील। जिला विकास प्राधिकरण (Coaching Centres Sealed) की टीम द्वारा की जा रही सभी कोचिंग संस्थानों की जांच।

6 कोचिंग संस्थान हुए सील (Coaching Centres Sealed)

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में आजकल सभी कोचिंग संस्थानों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में हुए हादसे के बाद अब उत्तराखंड राज्य भी बच्चों की सुरक्षा के ऊपर ध्यान देने में कोई चूक नहीं करना चाहता।

आपको बता दे शासन के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा कोचिंग संस्थानों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान बेसमेंट में संचालित की जा रही 6 कोचिंग संस्थानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है।

प्रशासन द्वारा लगातार चलेगी छापेमारी (Coaching Centres Sealed)

छापे के दौरान बेसमेंट में संचालित की जा रही 6 कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया। इन सभी कोचिंग सेंटर में भारी अनियमिताएं पाई गई जिसके कारण इन्हें बंद करने के आदेश दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर संस्थानों में लगातार छापेमारी चलती रहेगी। बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले सभी कोचिंग संस्थानों पर सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी।


आपको बता दे सील किए गए कोचिंग सेंटर में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं। इन कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अलग से आने जाने का रास्ता भी नहीं दिया गया है। इनमें से कुछ सेंटर में पर्याप्त खिड़कियां और रोशनदान भी नहीं है। सील किए गए सभी संस्थान बेसमेंट में चलाई जा रही थी।

सील की गई संस्थानों में थी बहुत सी खामियां (Coaching Centres Sealed)

जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा इन कोचिंग सेंटर की अवैध होर्डिंग भी जप्त की गई है। परमिशन के बगैर ही कोचिंग सेंटर में बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। इनमें से 10 कोचिंग संस्थानों का पुलिस द्वारा चालान किया गया है, जिसकी वजह है इनमें फायर उपकरण मौजूद न होना। कई कोचिंग संस्थानों के मालिकों ने छापे के डर से संस्थान बंद कर दिए और मौके से फरार हो गए।

यह थी सील की गई कोचिंग संस्थानों की खामियां:
आने जाने का रास्ता संकरा
फायर उपकरण मौजूद न होना
कमरों में सीलन
क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाए जाना
कक्षाएं हवादार ना होना
आग लगने या पानी भरने पर निकलने का दूसरा रास्ता ना होना (Coaching Centres Sealed)

यह भी पढ़ें

दहशत के माहौल के बीच चल रहा बचाव कार्य, 4000 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा, हेल्पलाइन नंबर……….

Leave a Comment