उपनल कर्मचारी आज सचिवालय करेंगे कूच, लंबित मांगों को लेकर 12 हजार कर्मचारी करेंगे हड़ताल, महासंघ का भी मिला समर्थन

UPNL Employees March Toward Sachivalay: 11 नवंबर को उपनल कर्मचारियों के द्वारा सचिवालय में कोच का ऐलान किया गया है उपनल कर्मियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाए तो आज से ही संगठन से जुड़े करीब 12 हजार कर्मचारी हड़ताल पर बैठेंगे वहीं राज्य निगम कर्मचारी महासंघ और हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंपलाइज यूनिट के द्वारा कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया गया है।

उपनल कर्मचारी आज सचिवालय करेंगे कूच

आपको बता दें कि उपनल कर्मचारी के सचिवालय कूच करने का कारण हाई कोर्ट के द्वारा 2018 में ओपन कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन देने और नियमितीकरण के लिए नियमावली बनाने का फैसला सुनाया गया था, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इस फैसले पर अमल नहीं किया जाना बताया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई थी।

राज्य भर से नाराज उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर देहरादून पहुंच कर परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे। इसके बाद वह परेड ग्राउंड से सचिवालय कुछ करेंगे। आपको बता दें कि उपनल कर्मचारी के द्वारा हड़ताल की जाने को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा के द्वारा इस संबंध में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून हरिद्वार हल्द्वानी श्रीनगर रुद्रपुर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून टिहरी पौड़ी चमोली हल्द्वानी अल्मोड़ा पिथौरागढ़ राजकीय नर्सिंग स्कूल देहरादून हरिद्वार और नैनीताल को निर्देश दिए हैं निर्देशों के अनुसार उपनाम कर्मचारियों के प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़े:  Another Soldier Martyred In J&K: डोडा में शहीद हुआ राज्य का 1 और सपूत, सीएम धामी ने जताया शोक
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.