Uttarakhand Budget Session 2024 : विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की शुरू की तैयारी, 26 फरवरी से शुरू होगा सत्र |

आगामी 26 फरवरी (Uttarakhand Budget Session 2024) से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र राज्य की राजधानी देहरादून में स्थित विधानसभा भवन में पेश किया जाएगा। 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र 1 मार्च तक चलेगा। सत्र की विधानसभा सचिवालय ने भी सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

धामी सरकार 26 फरवरी से शुरू होने जा रही विधानसभा बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2024–25 का आम बजट पेश करेगी बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि अब तक विधायकों से 250 से ज्यादा सवाल मिल चुके हैं। प्रश्नों के जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार किया जा रहे हैं।

ज्यादा दिन का सत्र आयोजित करवाने से डर रही सरकार | Uttarakhand Budget Session 2024

सत्र की अवधि कम होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। विपक्ष का कहना है कि ज्यादा दिन के सत्र आयोजित करने से सरकार डर रही है। बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सदन में संचालित करने के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।

जल्द ही जारी की जाएगी सत्र की अधिसूचना | Uttarakhand Budget Session 2024

सरकार आम बजट कब पेश करेगी इसे कार्यमंत्रणा की बैठक में तय किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 27 फरवरी को सरकार बजट पेश कर सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि 26 फरवरी से बजट सत्र आहूत होगा। राजभवन की ओर से जल्द ही सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी।

यह भी पढ़े |

Nagar Nigam में वेतन फर्जीवाड़े की जांच शुरू, कर्मचारियों की अटका वेतन,200 कर्मियों के वेतन का है मामला