2027 विधानसभा चुनाव उत्तराखंड को लेकर दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग, राहुल गांधी ने दिए कई अहम निर्देश

Uttarakhand Congress High Level Meeting In Delhi: उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के द्वारा 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। दिल्ली में बीते सोमवार को कांग्रेस उत्तराखंड के द्वारा हाई लेवल बैठक हुई जिसमें रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

देहरादून में हुई हाई लेवल बैठक के दौरान राहुल गांधी ने आगामी चुनाव के लिए एक मजबूत और जमीन स्तर पर आधारित प्लान तैयार करने के निर्देश दिए इस दौरान सभी को पार्टी बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा 20 दिसंबर तक उत्तराखंड कांग्रेस का पूरा इलेक्शन प्लान तैयार कर हाई कमान को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 15 दिसंबर तक प्रदेश कार्यकारिणी की सूची भी दिल्ली भेजने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें की बैठक में उत्तराखंड में SIR के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि जनता से सीधे संवाद स्थापित किया जा सके और उनकी समस्याओं को कांग्रेस के मंच पर उठाया जा सके।

Srishti
Srishti