उत्तराखंड में कांग्रेस नेता या प्रवक्ताओं के द्वारा किसी (Uttarakhand Congress Update) संवेदनशील मुद्दे पर बयान देने और प्रेस कांफ्रेंस करने पर उत्तराखंड कांग्रेस के द्वारा रोक लगा दी गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्र जारी कर रोक लगाई है। करन माहरा ने पत्र में कहा है कांग्रेस नेता और प्रवक्ता भविष्य में किसी भी संवेदनशील मुद्दों पर बयान देने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमति जरूर ले।
पत्र जारी करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अक्सर गंभीर मुद्दों पर बयान देने की वजह से या प्रेस कांफ्रेंस करने के कारण कांग्रेस पार्टी की फजीहत हो जाती है, इससे बचने के लिए कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के द्वारा यह फैसला लिया गया है। Uttarakhand Congress Update
प्रेस वार्ता के लिए PCC ने अनुमति लेना हुआ अनिवार्य | Uttarakhand Congress Update
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब किसी भी नेता या प्रवक्ता के लिए बयान किया प्रेस से पहले पीसीसी (PCC) से अनुमति लेनी जरूरी होगी कई बार ऐसा देखा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बिना जानकारी दिए कई नेता प्रेस वार्ता का आयोजन करते हैं जो की ठीक नहीं है जिससे पार्टी में अनुशासनहीनता बढ़ती है जिसको रोकने के लिए पार्टी के द्वारा ही फैसला लिया गया है। Uttarakhand Congress Update
यह भी पढ़ें |
बीते 3 साल से लगातार हार का चलेगा पता, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बैठक का आज आखिरी दिन