Uttarakhand Counter Magnet Cities : काउंटर मैग्नेट सिटी की सूची में शामिल हुए राज्य के 2 शहर, मुहैया होगी दिल्ली जैसी सुविधाएं

उत्तराखंड राज्य के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है, देहरादून और हरिद्वार (Counter Magnet Cities) काउंटर मैग्नेट सिटी घोषित होने से अब उत्तराखंड में दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलेंगे। आपको बता दें कि देश के करीब 36 काउंटर मैग्नेट सिटी की सूची में अब देहरादून और हरिद्वार भी शामिल हो गए हैं।

देहरादून का हरिद्वार में इलाज, रोजगार, शिक्षा, खेल के लिए दिल्ली जैसी ही मुख्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, जिससे इन शहरों के लोगों को अपनी जरूरत के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। इन दोनों शहरों में रोजगार बढ़ेगा जिनकी सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

काउंटर मैग्नेट सिटी में कौन से क्षेत्र होंगे शामिल | Counter Magnet Cities

  1. एमडीडीए देहरादून के अधीन आने वाले क्षेत्रI किसके तहत पूरा देहरादून जिला शामिल हैI
  2. एचआरडीए हरिद्वार के अधीन आने वाला क्षेत्र इसके तहत रुड़की समेत पूरा जिला शामिल होगाI
  3. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण देहरादून का क्षेत्र जिसमें औद्योगिक परिक्षेत्र शामिल है।

देहरादून और हरिद्वार के काउंटर मैग्नेट सिटी के अंतर्गत आने के बाद कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें सुविधाओं, रोजगार, इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना एहम बदलाव है। इन शहरों में सड़क बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा रेलवे कनेक्टिविटी आदि सभी जरूरी सुविधाएं दिल्ली जैसे ही उपलब्ध कराई जाने के प्रयास किए जाएंगे। उनके लिए केंद्र सरकार और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड बजट उपलब्ध करवाएगी, इसमें कुछ राशि कम ब्याज दर पर ऋण के रूप में दी जाएगी तो कुछ राशि मैचिंग ग्रांट के आधार पर अनुदान के रूप में दी जाएगी। शहरों का व्यवस्थित विकास होने के साथ ही ऊंचे दर्जे का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मुहैया होगा। Counter Magnet Cities

ये भी पढ़े:  उत्तराखंड हाई कोर्ट को मिली नई चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति मुर्मु ने किया नियुक्त | Uttarakhand High Court Chief Justice

इन आधार पर बनाए जाते हैं काउंटर मैग्नेट सिटी | Counter Magnet Cities

काउंटर मैग्नेट सिटी बनाने के लिए कई अहम मापदंड हैI इसमें शहर का आकार और स्थिति, जनसंख्या वृद्धि, जनसंख्या घनत्व, उस शहर तक पहुंच, कॉरिडोर में लोगों के आने जाने का फ्लो आदि को ध्यान में रखा जाता हैI उसके बाद राज्य सरकार से सलाह लेने के बाद ही किसी शहर को काउंटर मैग्रेट सिटी का दर्जा दिया जाता है, इसके विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड एक साथ मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर विकसित करने का संसाधन उपलब्ध कराते हैं। Counter Magnet Cities

यह भी पढ़ें |

38वें नेशनल खेलों का उत्तराखंड में होगा आयोजन, 80 प्रतिशत तैयारियां हुई पूरी, जल्द तिथि होगी घोषित

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.