Uttarakhand Election 2024: वोटर हेल्पलाइन एप से मिलेगी मतदाताओं को कई सुविधाएं

अब मतदाताओं (Uttarakhand Election 2024) के लिए नया वोटर हेल्पलाइन एप लाया गया है। सभी लोग घर बैठे कर सकेंगे मतदान के लिए आवेदन 19 अप्रैल को कब और कहां मतदान होगा इसकी पूरी सूचना एप के जरिए बता दी जाएगी। चुनाव के समय लोगों को इधर-उधर दौड़ना पड़ता था, जिस वजह से यह वोटर हेल्पलाइन एप बनाई गई है, इससे लोगों को कई सुविधाएं प्राप्त होगी।

जानिए कैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी (Uttarakhand Election 2024)

पहले मतदाताओं को नाम ढूंढने के लिए बीएलओ या फिर पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था, मगर अब इस ऐप की मदद से मतदाता खुद अपने नाम को वोटर लिस्ट में सर्च कर सकते हैं। इसी के साथ मतदाता का मतदान केंद्र कहां पर है, उस सीट पर कौन-कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। इसी के साथ लोग घर बैठे इस ऐप के जरिए मतदाता बनने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, बस इसके लिए लोगों को अपने फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा।

मतदाताओं की परेशानी को आसन बनाने के लिए यह ऐप बनाया गया है। इसकी मदद से जनता, वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर सर्विस, ई-मतदाता कार्ड, चुनाव की जानकारी, प्रत्याशियों की जानकारी, चुनाव के नतीजे के साथ ही शिकायत और सुझाव भी दे सकती है। आपको बता दें कि इस ऐप में चुनाव से जुड़े जनता के सभी मुद्दों का समाधान किया गया है। Uttarakhand Election 2024

यह भी पढ़ें

कल पूरे होंगे धामी सरकार के 2 साल , प्रेस वार्ता कर गिनाएंगे सफलताएं

ये भी पढ़े:  बीते साल ठगी के आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, ठग गैंग को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था आरोपी
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.