Uttarakhand Election Counting 2024: भाजपा पांचों सीटों से आगे, निर्दलीय विपक्ष कर सकता है उलट फेर

आज मंगलवार (Uttarakhand Election Counting 2024) को उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों के मतदान का नतीजा सामने आएगा। राज्य में भाजपा सरकार तीसरी बार पांचों सीटें से जीतकर हैट्रिक बनाकर चौंकाएगा।

बीजेपी सरकार अब तक आगे (Uttarakhand Election Counting 2024)

उत्तराखंड राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर भाजपा फिलहाल आगे चल रही है। अभी तक तीन से चार राउंड पूरे हो चुके हैं इसके शुरूआती रुझान में भाजपा ने विपक्ष को जबरदस्त टक्कर दी है। टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे है।

अनिल बलूनी गढ़वाल लोक सभा सीट पर आगे (Uttarakhand Election Counting 2024)

आपको बता दें की गढ़वाल लोकसभा सीट की 14 विधानसभा क्षेत्र में चौथे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को अब तक 56,384 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 84,703 मत मिले हैं।

नैनीताल लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 1,78,359 वोट से हैं आगे।

टिहरी गढ़वाल से माला राजलक्ष्मी शाह 61,575 वोट से हैं आगे।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 26463 वोट से हैं आगे। कांग्रेस के वीरेंद्र रावत है हरिद्वार सीट में पीछे।

अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा 107633 वोट से अबतक आगे। Uttarakhand Election Counting 2024

यह भी पढ़ें

 884 टेबल पर होगी काउंटिंग, 4 सीटों पर 2 बजे घोषित होगा परिणाम, जाने किस VVIP सीट पर लगेगा ज्यादा समय

Leave a Comment