Uttarakhand Exit Poll Result: 2024 के एग्जिट पोल ने दी भाजपा को तीसरी बार क्लीन स्वीप, 350 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान

एग्जिट पोल 2024 में बीजेपी ने उत्तराखंड में किया (Uttarakhand Exit Poll Result) तीसरी बार क्लीन स्वीप, एक बार फिर कांग्रेस बताई जा रही आंकड़ों में पीछे।

बहुमत से सरकार बनाना तय – Exit Poll (Uttarakhand Exit Poll Result)

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद चुनावी शोरगुल थम सा गया है। वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं। आपको बता दे की बहुत सी चुनावी एजेंसियों और न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों में बीजेपी का आंकड़ा ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
19 अप्रैल को उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों में मतदान किया गया था। जिसमें हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल- उधम सिंह नगर सीट पर मतदान हुआ। इस बार सूबे में 57.24 फ़ीसदी मतदान किया गया।

जानिए न्यूज़ एजेंसी के एग्जिट पोल का परिणाम (Uttarakhand Exit Poll Result)

उत्तराखंड के लिए CNN-News18 का एग्जिट पोल
बीजेपी- 5
कांग्रेस- 0

उत्तराखंड के लिए न्यूज 24-टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल
बीजेपी- 5 (± 1 सीट)
कांग्रेस- 0 (± 1 सीट)

उत्तराखंड के लिए टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल
बीजेपी- 5
कांग्रेस- 0

2019 के मुकाबले हुआ कम मतदान ……….. मगर मुख्यमंत्री धामी दिखे आश्वस्त (Uttarakhand Exit Poll Result)

जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गई, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा 75% मतदान का लक्ष्य रखा गया था, मगर सिर्फ 57.24 प्रतिशत मतदान ही हो सका। Uttarakhand Exit Poll Result

ये भी पढ़े:  Death Rate In Char Dham Yatra : 56 पहुंचा मौत का आंकड़ा, जानें स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा के दौरान दी क्या एहतियात बरतने की सलाह

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री धामी ने आज बद्रीनाथ धाम पहुंच कर लिया जाएगा, कैंची धाम मंदिर मेले की तैयारी की भी करेंगे समीक्षा

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.