उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, गैर पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों पर होगी सख्त कार्रवाई ….

Uttarakhand Govt Tightens Grip on Non Registered Rehab Centres : उत्तराखंड में बिना पंजीकरण और तय मानकों के विपरीत चल रहे नशा मुक्ति नशा मुक्ति केंद्रों पर अब सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है। इन केंद्रों की निगरानी और कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है।

बता दें, सोमवार को राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और स्टेट टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक अहम बैठक में नशा मुक्ति केंद्रों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अहम बैठक में एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉ. एसडी बर्मन और सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि ऐसे सभी गैर पंजीकृत केंद्रों की पहचान कर उनके खिलाफ जांच और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में चल रहे सभी नशा मुक्ति केंद्रों की निरंतर निगरानी की जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम मानकों पर खरे नहीं उतरते, उन पर सख्त और तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, स्वास्थ्य सचिव ने दोहराया कि राज्य सरकार मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। अव्यवस्थित और अवैध रूप से चल रहे केंद्र मरीजों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकते हैं।

Srishti
Srishti