विधानसभा से लेकर जंगल तक, जानिए उत्तराखंड की आज की बड़ी खबरें…

Uttarakhand Latest News Update: उत्तराखंड की आज दिन भर की बड़ी खबरें जिसमे बिजली विभाग, लंबे वीकेंड, चारधाम यात्रा, के साथ ही जल आपूर्ति से जुड़ी सारी जानकारी शामिल हैं।

बिजली उपभोक्ताओं को झटका

1. उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है। विद्युत दरों में औसतन 5.62 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो 1 अप्रैल से लागू मानी जाएगी। तो वही घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 33 पैसे और कमर्शियल उपभोक्ताओं को 42 पैसे अधिक चुकाने होंगे। इसके अलावा, 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों का बिल करीब 25 से 33 रुपये तक बढ़ जाएगा। हालांकि फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके साथ ही बीपीएल और हिमाच्छादित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि की गई है। बता दे ऊर्जा निगमों द्वारा 29.23 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे विद्युत नियामक आयोग ने खारिज कर सीमित वृद्धि को मंजूरी दी।

    12 से 14 अप्रैल तक रहेगा लंबा सप्ताहांत

    2. नैनीताल जीले में 12 से 14 अप्रैल तक लंबा सप्ताहांत, हनुमान जयंती और अंबेडकर जयंती को देखते हुए पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। बता दे हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर और गौला बाईपास होते हुए भेजे जाएंगे। रुद्रपुर और कालाढूंगी से आने वाले वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। सुबह 9 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। नैनीताल और कैंचीधाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में रोका जाएगा और शटल सेवा से आगे भेजा जाएगा।

      ब्लैकमेलर को किया गिरफ्तार

      3. सोमेश्वर क्षेत्र की एक महिला से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी को मात्र एक दिन में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आनंद सिंह नेगी ने महिला का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उसे ब्लैकमेल किया और फिरौती के साथ जान से मारने की धमकी दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन पंजाब के संगरूर में ट्रेस की और 10 अप्रैल को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आपको बता दे, आरोपी 2023 से सोशल मीडिया के ज़रिए महिला से संपर्क में था। सोमेश्वर पुलिस की इस तेज कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

        4. पूर्व दर्जा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शिक्षा, रोजगार और विश्वविद्यालय के विकास पर गंभीर चर्चा हुई। कर्नाटक ने कुलपति को उनके सफल दो वर्षीय कार्यकाल पर बधाई दी और मिलिट्री साइंस जैसे रोजगारपरक विषय शुरू करने का सुझाव भी दिया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की सड़क की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई। कुलपति बिष्ट ने छात्र हितों और विश्वविद्यालय को बौद्धिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई। तो वही ये संवाद शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

          जल संकट को देखते हुए निर्देश जारी

          5. गर्मी और संभावित जल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने 15 अप्रैल से 20 जून तक विशेष निर्देश जारी किए हैं। नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस अवधि में नए जल संयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा,भवन निर्माण के लिए स्वीकृत कनेक्शन भी रद्द किए जाएंगे। सर्विस सेंटर्स पर वाहन धुलाई पर रोक रहेगी, केवल ड्राई वॉश की अनुमति होगी। तो वही टुल्लू पंप का प्रयोग, ओवरफ्लो और रिसाव पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल उपयोग केवल पेयजल के लिए सीमित रहेगा। पाइपलाइन लीकेज पर तत्काल मरम्मत के निर्देश हैं। साथ ही निरीक्षण और अनुपालन की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारियों और नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है।

            6. केदारनाथ यात्रा 2 मई से शुरू होने जा रही है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग पर 15 मेडिकल रिलीफ प्वाइंट बनाए जाएंगे, 20 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी और आपात स्थिति में 15 मिनट में अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। नए अस्पताल की शुरुआत केदारनाथ में होगी और गुप्तकाशी में उप-जिला अस्पताल की योजना पर भी काम हो रहा है। इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर 40 स्वास्थ्य मित्र तैनात किए जाएंगे और जिले में 20 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। साथ ही यात्रियों से एसओपी का पालन करने की अपील की गई है।

              सरकारी योजनाओं से बनें स्वरोजगार की मिसाल

              7. चंपावत जिले के दूधपोखरा गांव के कमल गिरी ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की है। चार साल पहले छोटी दुकान चलाने वाले कमल गिरी अब 35 नाली भूमि पर सेब, कीवी, आड़ू, खुमानी और सब्जियों की खेती कर रहे हैं। उन्होंने एप्पल मिशन और कीवी मिशन के तहत सब्सिडी पर पौधे प्राप्त किए और पॉलीहाउस भी बनवाया। साथ ही मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन जैसी सहायक गतिविधियों से आय बढ़ा रहे हैं। आपको बता दे, पिछले सीजन में उन्होंने 21 कुंतल सेब और 15 कुंतल तेजपत्ता बेचा। उनकी ये सफलता पहाड़ों में पलायन रोकने और ग्रामीण आर्थिकी सशक्त करने की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण बन रही है।

                वनाग्नि रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन

                8. अल्मोड़ा के ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन में वनाग्नि रोकथाम और जन-जागरूकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना था। साथ ही गोष्ठी मं वनाग्नि के कारण, पर्यावरणीय नुकसान, और रोकथाम में ग्रामीणों की भूमिका पर चर्चा हुई। इसके अलावा लोकगीतों, स्लोगनों और जनसंपर्क के माध्यम से संदेश को प्रभावशाली बनाया गया। ग्रामीणों ने वन संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। साथ ही आयोजन ने ये संदेश दिया कि जनभागीदारी से ही वनाग्नि जैसी आपदाओं को रोका जा सकता है।

                  9. एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग आयोजित कर कानून-व्यवस्था, आगामी पंचायत चुनाव, पर्यटन और फायर सीजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई, और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया। फायर सीजन में सजग रहने, साइबर अपराधों पर तत्परता से कार्रवाई और ऑपरेशन मुक्ति के तहत बच्चों को स्कूल भेजने के निर्देश भी दिए गए। तो वही बैठक में मार्च माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसमें भतरौजखान के एएसआई मोहन चंद्रा को “एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ” घोषित किया गया। साथ ही बैठक में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

                    Rupa Rani
                    Rupa Rani

                    Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.