Uttarakhand Launch Bhudev App: उत्तराखंड सरकार लाई है राज्य वासियों के लिए एक नई ऐप लॉन्च की है, जो भूकंप से पहले ही लोगों को चेतावनी देगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के लोगों से ‘भूदेव एप’ को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने का आग्रह किया है।
आपको बता दें , उत्तराखंड एक भूकंप संभावित जोन में आता है। ऐसे में लोगों को हमेशा सतर्क और जागरूक रहने की ज़रूरत होती है। “भूदेव” एप भूकंप के दौरान समय रहते अलर्ट देने के लिए बनाया गया है। इसे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और IIT रुड़की ने मिलकर बनाया है। जिसको ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने कहा कि सभी लोग खुद भी इस एप को डाउनलोड करें और अपने परिवार व जानने वालों को भी इसे इंस्टॉल करवाएं।
कैसे करता है ‘भूदेव’ एप काम?
आपको बता दें , राज्यभर में 169 सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं जो भूकंप की प्राइमरी वेव्स यानी प्रारंभिक तरंगों को पहचान सकते हैं। जब पांच या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप आता है, तो ये सेंसर तुरंत सक्रिय हो जाते हैं और ‘भूदेव एप’ के जरिए मोबाइल पर सायरन अलर्ट बजने लगता है।
15–30 सेकेंड पहले मिल जाएगी चेतावनी
इसके साथ ही, भूकंप की सेकेंडरी वेव्स से पहले, लोगों को 15 से 30 सेकेंड का समय मिल सकता है — जो जान बचाने और सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान लोग बाहर निकल सकते हैं या किसी सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं।
एप कैसे डाउनलोड करें?
भूदेव एप को आप अपने मोबाइल के Google Play Store या Apple App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के बाद, यह एप अपने आप काम जरूरत होने पर काम करने लगेगा।