उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, महिला मंगल दलों को मिलेगा रोजगार का तोहफा…

Uttarakhand Mahila Mangal Dal Will Get Employment: उत्तराखंड के महिला एवं बालविकास मंत्री रेखा आर्य ने राज्य के महिला मंगल दलों को स्वरोजगार देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए आदेश दिए हैं।

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की । जिसमें उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 7 हजार से अधिक युवक और महिला मंगल दलों को स्वरोजगार से जोड़ने का फैसला किया गया।

रोजगार को लेकर मांगे जाएंगे प्रस्ताव

आपको बता दें, बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि स्वरोजगार से महिला मंगल दलों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। साथ ही उनकी भूमिका का विस्तार किया जाएगा और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। आपको बता दें, इच्छुक दलों से स्वरोजगार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे और सरकार उन प्रस्तावों को आर्थिक मदद देगी जो स्वीकृत होंगे। इसके लिए अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर  पूरी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

खेल महाकुंभ की तैयारियां होंगी तेज

मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस साल होने वाले खेल महाकुंभ की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने तैयारी की रिपोर्ट भी जल्द प्रस्तुत करने को कहा, ताकि आगामी समीक्षा बैठक में उस पर चर्चा हो सके।

चारधाम के जवानों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं

इसके साथ ही, बैठक में चारधाम यात्रा में पीआरडी के जवानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि 2800 से अधिक जवान जो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें आवश्यक उपकरण जैसे गर्म जूते, जैकेट, रेनकोट और वॉटरप्रूफ टेंट दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी जिलों के युवा कल्याण अधिकारियों से इस विषय पर सुझाव भी मांगे गए हैं।

इस बैठक में प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.