Uttarakhand Nikay Chunav : उत्तराखंड में आज मेयर और पार्षद पदों पर निकाय चुनाव आयोजित किया जा रहे हैं सुबह करीब 8:00 बजे 100 नगर निकायों में के लिए मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही पहाड़ों से लेकर मैदान तक मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई।
जनता के साथ ही प्रत्याशी भी लंबी कतारों में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर वोट डाल रहे हैं। मतदान केदो पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि पुलिस किसी भी व्यक्ति को बिना चेकिंग के बूथ के अंदर जाने नहीं दे रही है।
निर्वाचन आयोग के द्वारा 16284 कर्मचारी 18000 से ज्यादा पुलिसकर्मी की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। साथ ही करीब 30 लाख 29,000 मतदाताओं के इस साल मतदान करने का अनुमान लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे तक उत्तराखंड में करीब 12 फ़ीसदी मतदान हुआ है।