Uttarakhand Open University Got New VC: लंबे समय से खाली उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति का पद अब भर गया है। 23 जुलाई बुधवार को जारी राज भवन के आदेश के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

जानिए कौन बना ओपन यूनिवर्सिटी का नया कुलपति
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी के नियुक्ति को लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आदेश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार प्रोफेसर लोहनी का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तिथि से 3 सालों के लिए या फिर अगले आगे आदेश तक रहेगा। साथ ही आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर लोहनी को यूनिवर्सिटी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत सभी दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

