Uttarakhand Weather Report: पर्वतीय क्षेत्रों में 13 अप्रैल से बारिश का येलो अलर्ट जारी, लगातार बदल रहा है मौसम

उत्तराखंड राज्य के 5 जिलों के (Uttarakhand Weather Report) कुछ क्षेत्रों में आज शुक्रवार मौसम खराब रहने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में बदल रहे मौसम का मैदानी इलाकों में खास असर नहीं दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में आज तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी, ओलावृष्टि होने की भी संभावना (Uttarakhand Weather Report)

आजकल मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने की वजह से गर्मी काफी सताने लगी है। आपको बता दें कि तेज मौसम की वजह से 15 अप्रैल तक राज्य भर में मौसम बदलता हुआ ही दिखाई देगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जानकारी है कि पूर्वानुमान के अनुसार 13 अप्रैल के लिए पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। 14 अप्रैल को प्रदेश भर में झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। जिसके लिए केंद्र द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उसके अगले दिन भी प्रदेश भर के सभी जिलों में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।Uttarakhand Weather Report

यह भी पढ़ें

आज राजनाथ सिंह की होगी उत्तराखंड में जनसभा, 14 को योगी और 16 को अमित शाह भी करेंगे रैली

Leave a Comment