Uttarakhand Election Rally: आज राजनाथ सिंह की होगी उत्तराखंड में जनसभा, 14 को योगी और 16 को अमित शाह भी करेंगे रैली

उत्तराखंड में आज (Uttarakhand Election Rally) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोचर, लोहाघाट और काशीपुर में जनसभा करेंगे, 13 अप्रैल से राज्य में पहुंचेंगे स्टार प्रचारक।

उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने मैदान में नजर आएंगे। आज राजनाथ सिंह पहले गोचर में जनसभा करेंगे फिर इसके बाद लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी। आपको बता दें कि रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून में जनसभा करेंगे। शनिवार को हल्द्वानी में भी उनकी एक जनसभा होगी।

14 अप्रैल को होगी योगी आदित्यनाथ की तीन जनसभाएं (Uttarakhand Election Rally)

मुख्यमंत्री योगी की 14 अप्रैल को तीन जन सभाएं होंगी। उनकी पहली जनसभा श्रीनगर गढ़वाल में होगी। श्रीनगर गढ़वाल के बाद उनकी रुड़की में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ 16 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार में रोड शो करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे, जिसके बाद सहसपुर में भी उनका एक रोड शो होगा। Uttarakhand Election Rally

यह भी पढ़ें

1 साल से ड्यूटी पर नहीं गया शिक्षक, हुआ निलंबित

Leave a Comment