Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड का मौसम लगातार बदल रहा है। बदलते मौसम से तापमान में गिरावट आई है। बीते दो दिनों से जहां लोगों को गर्मी के मौसम से राहत मिली है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
आपको बता दें, बीते दो दिनों से खराब मौसम ने प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में यह राहत अब परेशानी बनती जा रही है। तेज बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश और बादल फटने से उत्तराखंड की कई रोड प्रभावित हुई हैं, तो वहीं फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है ।
पर्वतीय जिलों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में कई बार बारिश होने के आसार हैं। तो वहीं, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली गिरने और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
मैदानी जिलों में तेज हवाओं की संभावना
साथ ही, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी तेज गर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा, अगले कुछ दिनों की बात करें तो 13 अप्रैल से पूरे उत्तराखंड में मौसम सामान्य और साफ रहने का पूर्वानुमान है।