Vande Bharat Train नए साल 2024 के मौके पर सरकार जनता को नई सौगात दे सकती है। सरकार UP की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का प्लान बना रही है। अभी तक लखनऊ और देहरादून के बीच लंबी दूरी की ट्रेन चलती है, जिसके चलते त्योहारों के समय पर वेटिंग काफी बढ़ जाती है।
यात्रियों का सफर होगा आसान | Vande Bharat Train
लखनऊ से देहरादून के लिए ट्रेन शुरू होने से यात्रियों का सफर काफी आसान हो जायेगा। आपको बता दे की त्योहार के समय ट्रेन में भीड़ के कारण वेटिंग काफी बढ़ जाती है, और ट्रेन में सीट नहीं मिलने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों के समय की बच के साथ ही परेशानी भी दूर होंगी।
रेलवे कर चुका घोषणा | Vande Bharat Train
रेलवे विभाग की ओर से देहरादून से लखनऊ के लिए चलने वाली शुरू होने वाली वंदे भारत को ट्रेन को लेकर पहले ही घोषणा कर चुका है हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो पाई है लेकिन इसकी प्रस्तावित समय सारणी भी जारी की जा चुकी है। नए साल में इस ट्रेन के चलने की पूरी उम्मीद है जिससे रेल यात्रियों को काफी सहायता मिलेगी। ट्रेन को हर्रावाल स्टेशन से चलाया जाएगा। देहरादून में रेल सुविधाओं के विस्तार के क्रम में इस साल बड़ी सौगात मिलने जा रही है। देहरादून से दिल्ली के लिए हाई स्पीड हाईटेक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी तो वहीं नए साल में लखनऊ के लिए भी वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है।
32 करोड़ में हाईटेक होगा हर्रावाला स्टेशन | Vande Bharat Train
वंदे भारत ट्रेन शुरू करने से पहले हर्रावाला रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा। इसके लिए हर्रावाला रेलवे स्टेशन का रिकंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया गया है रेलवे ने रेलवे स्टेशन के रिकंस्ट्रक्शन के लिए 32 करोड रुपए मंजूर किए हैं। यहां यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ मरम्मत होनी है। रेलवे उत्तराखंड को 2 नई ट्रेनों की सौगात दे रहा है पर लंबी दूरी की दो ट्रेनों को यहां से ऋषिकेश हरिद्वार शिफ्ट किया जाएगा।