Vehicle Checking In Dehradun by Transport Department: राज्य में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा राज्य की राजधानी देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों के उल्लंघन पर शख्त
नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
आपको बता दें, परिवहन विभाग ने सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आज रायपुर क्षेत्र में सख्त रुख अपनाए हुए बड़े पैमाने पर वाहनों को लेकर अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर जांच की गई। इस दौरान एक वाहन को गंभीर नियम उल्लंघन के चलते सीज कर दिया गया, जबकि 20 अन्य वाहनों के चालान काटे गए। कुल मिलाकर विभाग ने करीब 35,000 रुपये का जुर्माना वसूला।
जांच अभियान जारी
इसके अलावा परिवहन कर अधिकारी श्वेता रौथाण ने बताया कि अधिकतर मामलों में बिना हेलमेट वाहन चलाना, अधूरे दस्तावेज, ओवरलोडिंग और बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। जिसको देखते हुए उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर अब किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, कि राजधानी के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे।

