Vehicle Fell Into Ditch : रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर वाहन खाई में गिरने से महिला फार्मासिस्ट की मौत ।
हाईवे के पास दर्दनाक हादसा
बुधवार, 22 जनवरी को सुबह लगभग 8:45 बजे, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर आ रही है । एक काली स्कॉर्पियो कार अचानक से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई । हादसे में वाहन में सवार महिला की मौत हो गई।
आपको बता दें , महिला उखीमठ के परकंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थीं।
बताया जा रहा है कि कार श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रही थी और कार में केवल महिला चालक मौजूद थी। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कुशमलता (42), निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में की गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।