Vice President In Dehradun: 2 दिवसीय दौरे के लिए आज दून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, पुलिस महकमे ने लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Vice President In Dehradun: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। शनिवार, 31 अगस्त को राष्ट्रपति भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे तो वही दूसरे दिन वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज और एम्स ऋषिकेश का दौरा करेंगे।

आज दून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति | Vice President In Dehradun

मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर करीब 3:30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे इसके बाद वह वहां से देहरादून पहुंचेंगे। शाम 4:00 तक वह आईआईपी मोकम पूछ मोहकमपुर पहुंचेंगे जहां वह संस्थान में भ्रमण के दौरान शिक्षकों, छात्रों और वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए वह देहरादून स्थित राज भवन में ठहरेंगे।

Vice-President-In-Dehradun-1

पुलिस महकमे ने लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम | Vice President In Dehradun

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर बड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी रूट में बिना गलती के सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति देहरादून पहुंच रहे हैं। पुलिस उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम क्षेत्र में तीन घंटा पहले ही तैनात हो जाएगी। ड्यूटी स्थल और उसके आसपास के स्थान को भली–भांति चौक किया जाए। पुलिसकर्मी किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दें। Vice President In Dehradun

ये भी पढ़े:  Roads Reconstruction : 259 करोड़ में होगा 12 सड़कों का सुधारीकरण, प्रशासन ने दी मंजूरी |

यह भी पढ़े |

 1 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति, बाबा नीम करोली के किए दर्शन

30 मई को उपराष्ट्रपति कैंची धाम मंदिर के करेंगे दर्शन, रहेंगे सभी रूट डायवर्ट

कैंची धाम के जंगलों की आग पहुंची ग्रामीण क्षेत्र, लोगो में मचा हड़कंप, 2 घंटे में पाया गया काबू

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.