Vice President Nomination Filed Today: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर के अचानक इस्तीफे देने के बाद से ही नए उपराष्ट्रपति के नाम पर चर्चाएं तेज हो गई थीI आज 20 अगस्त पार्लियामेंट में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में NDA के प्रत्याशी संसद में तिरु सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया।
तो वहीं दूसरी और विपक्ष के द्वारा बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं। जो कि आज संसद में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन का प्रस्ताव रखेंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी कि उपराष्ट्रपति का पद किसको मिलेगा एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को या फिर पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी को।

