Vice President Reach Nainital For 3 Days Visit: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवस से दौरे पर नैनीताल पहुंच रहे हैं। बुधवार को वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।
प्रशासन के द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के अंतर्गत बुधवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा तो वही 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक प्लान प्रभावी रहेगा। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के तीन दिवस से दौरे को लेकर मंगलवार को डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने दोनो कार्यक्रमों स्थलों पर सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी नियुक्त किया।
क्या है ट्रैफिक प्लान?
- आज सुबह 6 से 11 बजे तक व 27 जून को सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक वीवीआईपी रूट पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- वीवीआईपी फ्लीट के आवागमन के दौरान सभी लिंक मार्गों एवं कट्स से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- पनचक्की तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन पनचक्की तिराहे पर रोके जाएंगे।
- गौलापार से काठगोदाम को जाने वाले वाहन महाकाली जनरल स्टोर तिराहा गौलापार पर रोके जाएंगे या पुल की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन सलड़ी चौकी, चंदा देवी, एवं अमृतपुर गेट पर रोके जाएंगे।
- फ्लीट के दौरान भवाली से हल्द्वानी आने वाले वाहन नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से कम से कम 2 किमी पीछे भवाली की ओर रोके जाएंगे।
- नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर डायवर्जन।
- निगम कट से अटल मार्ग की ओर
- हल्द्वानी-काठगोदाम से पहाड़ जाने वाले वाहन कालाढूंगी व रामनगर होते हुए भेजे जाएंगे।
- तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी से नंबर एक बैंड ज्योलीकोट तक का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है।
- हल्द्वानी रोडवेज, केमू स्टेशनों से पहाड़ जाने वाली बसें, टैक्सियां, उपराष्ट्रपति के प्रस्थान से 20 मिनट पूर्व ही स्टेशनों पर रोक दी जाएंगी।

