लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त होने के बाद अब उत्तराखंड में विधानसभा (Vidhan Sabha By–Election 2024) उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है बद्रीनाथ और मंगलवार उपचुनाव सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग के द्वारा नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून दोपहर 3:00 बजे तक तय की गई है। उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होंगे इसके बाद 13 जुलाई को मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
उपचुनाव के लिए नामांकन करने का 21 जून शुक्रवार अंतिम दिन था बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी कांग्रेस के लगभग सिंह बुटोला समेत पांच प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं तो वहीं मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन, भाजपा के करतार सिंह भडाना, बसपा के उबैदुर रहमान समेत 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। Vidhan Sabha By–Election 2024
नामांकन के बाद बयानबाजी का दौर हुआ शुरू | Vidhan Sabha By–Election 2024
नामांकन दाखिल करने के साथ ही बयान बाजी का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को बलबीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का दवा सिर्फ एक सपना जैसा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार और बद्रीनाथ दोनों सीटों पर भाजपा की जीत तय है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव परिणाम के बजाय राष्ट्र और सनातन विरोधी नीतियों की समीक्षा करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता से पूरी तरह से कटे हुए हैं और सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए समीक्षा और तैयारी की बातें कर रहे हैं। Vidhan Sabha By–Election 2024
यह भी पढ़े |
निकाय चुनाव को तैयार बीजेपी, प्रत्याशी चयन को बीजेपी बना रही यह रणनीति