Vinesh Phogat Announced Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट को भारत के साथ ही और देश भी समर्थन दे रहे हैं। भारत के साथ ही अमेरिका, ग्रीस, नाइजीरिया और तुर्की ने महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल बाउट से पहले अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गई पहलवान विनेश फोगाट का समर्थन किया है। अमेरिका के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन बरोस और नाइजीरिया की महिला रेसलिंग कोच प्योरिटी अकूह ने कहा है कि विनेश को पदक मिलना चाहिए।
विनेश ने कुश्ती को कहा अलविदा | Vinesh Phogat Announced Retirement
देश के साथ विदेश के लोग भी भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाने में लगे हुए हैं, इसी बीच विनेश ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। गुरुवार 8 अगस्त सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर संन्यास की घोषणा की है। विनेश ने पोस्ट में लिखा “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं और इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001–2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”
CAS से सिल्वर मेडल देने की अपील की | Vinesh Phogat Announced Retirement
मिली जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट में कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) से सिल्वर मेडल देने की अपील की है। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल जीत कर विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उनका वजन मापने पर 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था, साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल नहीं देने की भी बात कही गई थी। जिस पर एक्शन उठाते हुए विनेश ने उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की है।
यह भी पढ़े |
Indian hockey team secures quarterfinal spot at Paris Olympics 2024, facing tough matches ahead