Viral Audio: मंत्री बनने के नाम पर 30 लाख ठगने का आरोप, भाजपा नेताओं की ऑडियो हुई वायरल

अल्मोड़ा के भतरौंजखान में भाजपा (Viral Audio) के दो गुटों के बीच उपजे विवाद के बाद एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में एक व्यक्ति मंत्री बनने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं।

ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है (Viral Audio)

उत्तराखंड में भाजपा नेताओं का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें भाजपा के दो गुटों के बीच उपजे विवाद के बाद एक व्यक्ति मंत्री बनने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 लाख ठगने का आरोप लगा रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो को विधायक प्रमोद नैनवाल और उत्तराखंड राज्य सलाहकार के अध्यक्ष कैलाश पंत की शत्रुता से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।

ऑडियो के सार्वजनिक होने पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने इसमें अपनी आवाज होने से साफ इनकार किया है। वहीं दूसरी ओर कैलाश पंत ने दावा किया है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वह विधायक प्रमोद नैनवाल की ही है।

विधायक प्रमोद नैनवाल ने वीडियो से संबंध से किया इनकार (Viral Audio)

डॉ प्रमोद नैनवाल विधायक रानीखेत का कहना है, “वायरल ऑडियो से मेरा कोई संबंध नहीं है, यह मेरी आवाज नहीं है। एक गिरोह मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहा है, मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।”

तो वही कैलाश पंत दर्जा मंत्री का कहना है, “वायरल ऑडियो में गुरुजी का मतलब विकास गोदाम महाराज से है जो की को रक्षा दल के प्रांतीय अध्यक्ष हैं जिस व्यक्ति से विधायक की बात हो रही है वह उनका शिष्य है।” Viral Audio

ये भी पढ़े:  Kanwariye Beats 1 Riksha Driver : यात्रा के नाम पर गुंडागर्दी, ई–रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, पुलिस बनी मूक दर्शक

यह भी पढ़ें

प्रधानाचार्य पद के लिए 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले भी कर पाएंगे आवेदन, लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया आदेश

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.