नुक्कड़ नाटक की आड़ में किसी और की संपत्ति का नुकसान क्या है जायज़, ट्रैफिक रूल समझाने का नया तरीका

Viral Video On Traffic Rule Awareness: आजकल सोशल मीडिया पर देहरादून का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नेहरू ग्राम क्षेत्र में एक व्यक्ति के सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की सीटों पर ब्लेड मारते और वहां खड़े वाहनों के टायर से हवा निकालते हुए दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि इस व्यक्ति का कहना है कि सड़क किनारे किसी भी तरह के गाड़ियां खड़ी नहीं होनी चाहिए।

स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति ना तो घटनास्थल पर रहता है और ना ही इसकी कोई दुकान है। आपको बता दें कि अभी तक इस इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं की गई है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि अगर पुलिस के पास इस कृति की शिकायत जाती है तो क्या पुलिस इस पर कार्यवाही करती है।

ट्रैफिक रूल समझाने का नया तरीका

वीडियो मे किए गए कृत्य की जानकारी देते हुए Mathsवाला के नाम से मशहूर धीरज अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था हेतु जन जागरूकता के लिए चलाया गया लाइव डेमो यानी नुक्कड़ नाटक। साथ ही Mathsवाला के द्वारा उत्तराखंड पुलिस के साथ ही लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने लिखा कि छोटे-छोटे बच्चे रोड दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसलिए यह किया गया।

https://www.instagram.com/reel/C-VofZCyrL3/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो के बारे में एक कमेंट कर उसे नुक्कड़ नाटक बताया गया हैI आपको बता दें कि कमेंट में लिखा है कि हम सभी को ट्रैफिक रूल का पालन करना चाहिए, किसी भी व्यक्ति को ऐसे प्लेस पर गाड़ी खड़ी नहीं करनी चाहिए ताकि आम जनता और प्रशासन को परेशानी ना हो। जनता को ट्रैफिक रूल समझने के लिए यह नुक्कड़ नाटक किया गया था। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है की क्या नुक्कड़ नाटक में दूसरे के वाहन को नुकसान पहुंचाना जायज है?

ये भी पढ़े:  Amit Shah In Uttarakhand : गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार में भरेंगे चुनावी हुंकार, 17 अप्रैल देवभूमि पहुंचेंगे अनुराग ठाकुर

यह भी पढ़े |

पिथौरागढ़ में ऐसा रहेगा यातायात प्लान, हिलजात्रा को देखते हुए पुलिस ने बनाया प्लान, 1 बजे से…..

देहरादून में तेज हवाओं से चलती कार पर गिरा 1 पेड़, यातायात हुआ बाधित, चालक सुरक्षित

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.