Water Crises In Dehradun : पारा बढ़ते ही दून में बड़ा पानी का संकट, रोजाना आ रही 30 शिकायतें, हेल्पलाइन न० जारी, 100 से ज्यादा मोहल्ले में पानी संकट

उत्तराखंड (Water Crises In Dehradun) में लगातार पर बढ़ता जा रहा है और पारा बढ़ाने के साथ पानी का संकट भी गहराने लगा है। शहरों से लेकर गांव तक में पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाने की शिकायत आ रही है। दून में भी बीते कुछ समय से पीने के पानी का संकट मंडरा रहा है।

जल संस्थान की कंट्रोल रूम में लो प्रेशर, दूषित पानी से लेकर आपूर्ति बाधित होने की रोजाना 23 से 30 शिकायत मिल रही है तो वहीं जल संस्थान की कसरत भी बढ़ गई है। जल संस्थान ने हर साल देहरादून में पेयजल संकट से जूझने वाले क्षेत्र को चिन्हित कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का दावा किया है।

आपको बता दें कि देहरादून में करीब 120 ऐसे मोहल्ले और 15 के करीब बस्तियां हैं जहां पर अक्सर पानी का संकट बना रहता है, इन्हें चिन्हित क्षेत्र के लिए विभाग में वैकल्पिक प्लान बनाया है। प्लान के अनुसार जल संस्थान केवल इन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई करेगी जिन ट्यूबवेल से इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है वहां जनरेटर की व्यवस्था भी की जाएगी। Water Crises In Dehradun

पेयजल संकट को लेकर इन मोहल्लों को किया गया है चिह्नित I Water Crises In Dehradun

उत्तर जोन : जोहड़ी, नाईवाला, सुमन नगर, साकेत, आर्यनगर, डीएल रोड, कोठार गांव, बगरिया गांव, मक्कावाला, नया गांव, अनारवाला, लोहारवाला, सिरमौर, किशननगर, कौलागढ़, राम विहार, तपोवन, नालापानी रोड, शांति विहार, ननूरखेड़ा, शिवलोक, राजीव कालोनी, सिद्धार्थ विहार, डांडानूरी, जागृति एन्क्लेव, आंबेडकर मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय बस्ती, बिंदाल बस्ती, मधुवन एन्क्लेव, आमवाला, कारगिल बस्ती।

ये भी पढ़े:  Phooldei 2024 : आज से शुरू हुआ लोकपर्व “फूलदेई”, प्रकृति के प्रति आभार का है प्रतीक |

दक्षिण जोन : नेशविला रोड, चुक्खूवाला, डोभालवाला, इंदिरा कालोनी, विजय कालोनी, चंदरलोक कालोनी, टैगौर विला, लक्खीबाग, भंडारी बाग, रामनगर, मुस्लिम कालोनी, नारायण विहार, आशीर्वाद एन्क्लेव, पथरी बाग, कांवली रोड, लक्ष्मण चौक, पूर्वी पटेल नगर, पश्चिमी पटेलनगर, संजय कालोनी, लूनिया मोहल्ला, घोसी गली, चकराता रोड, पूरण बस्ती, चंदर रोड, नेमी रोड, माता मंदिर रोड, इंदर रोड, प्रीतम रोड, बलबीर रोड नई बस्ती, डीएल रोड, ओल्ड सर्वे रोड, आंबेडकर कालोनी, हरिद्वार रोड, गंगा विहार। Water Crises In Dehradun

पित्थूवाला जोन : सेवलाकलां, पित्थूवाला, आस्था एन्क्लेव, नई बस्ती, आशारोड़ी, सोसायटी एरिया, विजलेंस आफिस, इंदिरापुरी फार्म, विष्णुपुरम, अमर भारती, चोयला, जाली गांव, सत्यनारायण मोहल्ला, धारावाली, मोहित नगर, व्योमप्रस्थ, एमडीडीए इंदिरापुरम, गांधी ग्राम, मिलन विहार, अनुपम विहार, साईंलोक, परम विहार, कारगी ग्रांट, चाणक्यपुरी, त्यागी ढाल, क्लेमेनटाउन।

रायपुर जोन : शास्त्री नगर, चकशाह नगर, अपर सारथी विहार, लोअर सारथी विहार, बैंक कालोनी, बदरीश कालोनी, ओम विहार, सरस्वती विहार, राझांवाला, कृष्ण विहार, इंद्रप्रस्थ, गंगोत्री विहार, अलकनंदा एन्क्लेव, आदर्श कालोनी, देवाशीष एन्क्लेव, शिवालिक व्यू, शिव शक्ति कालोनी, शिव नारायण विहार, हरिपुर, वसंत एन्क्लेव, गोरखा बस्ती, संगम विहार, दिल्ली फार्म, मियांवाला, नवादा सैनिक कालोनी, टीचर्स कालोनी, शमशेरगढ़। Water Crises In Dehradun

पानी नहीं आ रहा! कंट्रोल रूम को 9412038572 पर बताएं I Water Crises In Dehradun

आमजन को पेयजल की समस्या से राहत दिलाने के लिए शहर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें पेयजल की समस्या से संबंधित कोई भी व्यक्ति फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। समस्या का विभाग की ओर से समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  SOP Cyber Attack Security : 5 करोड़ साइबर क्राइम से निपटेगी एसओपी, सीईआरटी–यूटीके वेबसाइट का होगा निर्माण |

डीएम सोनिका ने हाल ही में पेयजल और लीकेज की समस्या को लेकर बैठक की थी। जिसमें त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए थे। निर्देश का संज्ञान लेकर सीडीओ झरना कमठान ने बताया कि पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए शहर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

पेयजल समस्याओं के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर 8979010101, 9412038572, 9456375256, 9927057963, 9557356265 पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सूचना दे सकते हैं। शिकायत का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। Water Crises In Dehradun

यह भी पढ़े |

Water Shortage Plan : पेयजल संकट के लिए जल संस्थान ने बनाया यह प्लान, टोलफ्री न. भी किए जारी, प्रतिदिन मिल रही 150 से ज्यादा शिकायत

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.