Water Shortage Plan : पेयजल संकट के लिए जल संस्थान ने बनाया यह प्लान, टोलफ्री न. भी किए जारी, प्रतिदिन मिल रही 150 से ज्यादा शिकायत

उत्तराखंड (Water Shortage Plan) में बढ़ती गर्मी में पानी के संकट से अब जनता को दूर जाना नहीं पड़ेगा। जिसको देखते हुए शासन के द्वारा गर्मियों में पानी की कमी से जुड़ी शिकायतो के निस्तारण के लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। देहरादून में भी जल संस्थान वाटर वर्क्स में उत्तर शाखा में स्टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है। जल संस्थान मुख्यालय के द्वारा सभी डिविजनों को अपने सर पर कंट्रोल रूम बनाने और सभी सब डिविजनों के एई, जेई के नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं।

सब डिवीजन के एई और जेई के नंबरों और दूर मुख्यालय स्तर पर दिए गए टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 पर उपभोक्ता अपने की शिकायत हो को दर्ज कर सकते हैं। साथ ही सुबह 8:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक इन नंबरों पर फोन भी किया जा सकते हैं। आपको बताने की बीते सालों में पानी की शिकायत के सामने आने पर जल संस्थान के पास केवल टैंकरों का ही एकमात्र विकल्प बचता है सालों से पेयजल संकट के समाधान के लिए संस्थान केवल पागलों पर ही काम कर रहा है हर साल गर्मियों में एक्शन प्लान के नाम पर टैंकरों की संख्या ही बढ़ाई जाती है। Water Shortage Plan

1 दिन में रही 250 से ज्यादा शिकायते | Water Shortage Plan

जल संस्थान के द्वारा स्टेट कंट्रोल रूम बनाए जाने के बाद से ही हर दिन का तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक शिकायत मिल रही है जिनमें ज्यादातर देहरादून जिले की शिकायतें हैं साथ ही देहरादून से बाहर के क्षेत्र की भी शिकायत कंट्रोल रूम में पहुंच रही है आपको बता दें कि शासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में करीब 1300 शिकायत ऐसी है जिनका निस्तारण अभी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े:  रुद्रनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद, जल्द तुंगनाथ और मध्यमहेश्वर के कपाट होंगे…..

शिकायत दर्ज कराए जाने के बारे में बताते हुए जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने कहा कि पेयजल सप्लाई को लेकर परेशानी आने पर अपने क्षेत्र के इंजीनियरों को सीधे फोन किया जा सकता है। उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं शिकायत के समाधान के लिए हर दिन मुख्यालय में रिपोर्ट ली जा रही है। Water Shortage Plan

यह भी पढ़े |

Increase In Water Bill Rate : महंगा हुआ पानी, स्कूल के समय में भी बदलाव, जाने 1 अप्रैल से क्या हुए बदलाव….
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.