Weather Alert In 6 District : देहरादून समेत 6 जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी, जाने किन इलाकों में बर्फबारी को लेकर जारी की गई सूचना |

उत्तराखंड (Weather Alert In 6 District) में लगातार मौसम बदलता हुआ रहता है सोमवार को राज्य में कहीं हल्के बादल छाए रहे तो मंगलवार को भी मौसम बदल रहा केदारनाथ धाम में दोपहर के बाद हल्की बर्फबारी हुई जिसको लेकर मौसम विज्ञान के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

बुधवार गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की जारी की गई जानकारी | Weather Alert In 6 District

उत्तराखंड मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने का अनुमान जताया गया है जिसके लिए मौसम विज्ञान ने ब्लू अलर्ट भी जारी किया गया है तो वहीं बुधवार गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की जानकारी दी गई है। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री काम 8.8 सेल्सियस रहा।

उत्तराखंड में बदलते मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को मौसम बदला हुआ रहेगा। 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी और पांच जनपदों में कहीं बारिश हो सकती है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। Weather Alert In 6 District

यह भी पढ़े |

महाशिवरात्रि के चलते रोजाना गंगोत्री धाम पहुंच रहे 20–25 भक्त, भक्ति के आगे हरी बर्फबारी |

Leave a Comment