Weather Change In Dehradun : राज्य में फिर बदला मौसम का मिजाज, 6 जिलों में बारिश की संभावना

उत्तराखंड (Weather Change In Dehradun) में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है बुधवार सुबह से ही मौसम का विभाग बदला हुआ रहा तो कुमाऊं में कई इलाकों में बारिश भी अच्छी नहीं जिससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश होने के आसार मौसम विभाग के द्वारा बताए गए हैं।

उत्तराखंड मौसम विभाग के द्वारा आज बारिश की संभावना पूरे राज्य में जताई गई है मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल उत्तरकाशी बागेश्वर पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग चमोली और अल्मोड़ा जिलों में कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है किसके साथ ही कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है तो वही अन्य जिलों में मौसम बना रहेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोकेंदर हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं।

कुमाऊं में बारिश से गिरा पारा | Weather Change In Dehradun

बुधवार सुबह ही कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश होने से पारा गिरा है। तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रानीखेत, हल्द्वानी, नैनीताल, चंपावत, लोहाघाट, देवीधुरा और पाटी में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है। हल्द्वानी में सुबह ही बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई स्थानों पर बारिश हुई है, जिस से ठंड बढ़ गई है।

चारधाम में अगले कुछ दिन होगी बारिश | Weather Change In Dehradun

चारधाम में भी आज और कल हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक चारधाम में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में हल्की बारिश हो सकती है। Weather Change In Dehradun

यह भी पढ़े |

कही चिलचिलाती धूप तो कहीं बारिश, जानें कैसा रहेगा आगामी 4 दिनों का मौसम