उत्तराखंड (Weather Forecast Update) में लगातार मौसम बिगड़ रहा है। राज्य की राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों में दिन की शुरुआत हल्की कोहरे के साथ हुई तो कहीं हल्के बादल छाए रहे। तो किन्ही जगह पर हल्की धूप भी खिली।
मौसम विभाग के द्वारा उत्तर उत्तराखंड के पांच जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है तो वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के कारण शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
अगले 4 दिन नहीं होगी बारिश | Weather Forecast Update
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 4 दिनों तक कोई बारिश की संभावना नहीं है। जिसके चलते राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को सताएगी। दिन के ज्यादातर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है लेकिन रात का न्यूनतम तापमान करने से सुबह-शाम सूखी ठंड पड़ रही है। आपको बता दे कि सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
किन क्षेत्रों का रहेगा कैसा मौसम | Weather Forecast Update
1.चमोली जनपद में मौसम खराब रहेगा, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और चारों ओर ढूंढ फैली रहेगी।
2. नई टिहरी और आसपास के क्षेत्र में धूप खिली रहेगी
3. पहाड़ों की रानी मसूरी धनोल्टी और केंपटी फॉल में धूप खिलेगी
4. श्रीनगर में कोहरा छाया रहेगा
5. यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में ढूंढ फैली रहेगी ढूंढ के बीच हल्की धूप भी निकाल सकती है
6. कर्णप्रयाग, गैरसैण, सहित पिंडरघाटी के देवाल, थराली और नारायणबगड़ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।
ठंड के चलते हरिद्वार में हुए स्कूल बंद | Weather Forecast Update
घने कोहरे और ठिठुरती ठंड के चलते हरिद्वार जिले के सभी स्कूल मंगलवार 16 जनवरी को बंद किए गए हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की ओर से ज्यादा कोहरे और ठंड पड़ने की आशंका को देखते हुए जनपद के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो के लिए छुट्टी को लेकर आदेश जारी किए गए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से 12वीं कक्षाओं के अतिरिक्त कक्षाएं चल रही है, उनका संचालन भी सुबह 9 बजे के बाद ही किया जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से आदेशों की शक्ति के साथ पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।