Wind Yellow Alert In Uttarakhand : तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत,11 अप्रैल से बदलेगा राज्य का मौसम, मौसम विभाग में जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड (Wind Yellow Alert In Uttarakhand) में बीते कुछ दिनों से मैदानी लाखों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी बढ़ती गर्मी सता रही है। लेकिन आगामी 11 अप्रैल से राज्य के सभी जिलों में तेज गर्जना के साथ चौकीदार हवाई चलने के आसार हैं, जिसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बीते रविवार यानी 7 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के अधिकतर तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी आंकी गई तो वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 33.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में दिन के समय चटक धूप खिलने से सिलसिला की गर्मी सता रही है। Wind Yellow Alert In Uttarakhand

उत्तराखंड में बढ़ते तापमान का असर न केवल मैदानी इलाकों में पहाड़ी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है पंतनगर के तापमान पर अगर नजर डालें तो पंतनगर का अधिकतम तापमान 1 डिग्री के साथ 34.4 डिग्री मुक्तेश्वर का तापमान में भी एक डिग्री के बढ़ोतरी के साथ 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग में जारी किया येलो अलर्ट I Wind Yellow Alert In Uttarakhand

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने 11 अप्रैल से अलर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते राज्य के सभी जिलों में मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञानिको की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 11 अप्रैल से राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ तेज़ हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। Wind Yellow Alert In Uttarakhand

ये भी पढ़े:  IMA को मिले नए कमांडेंट, जाने कौन है वो, जिन्हे सौंपा गया यह पदभार | New Commandant Lt. Gen Sandeep Jain

यह भी पढ़े |

बारिश के चलते तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट, फसलें खराब होने का डर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.